शेयर मंथन में खोजें

02 नवंबर को खुलेगा खादिम इंडिया (Khadim India) का आईपीओ

जूता कंपनी खादिम इंडिया (Khadim India) का आईपीओ 02 से 06 नवंबर तक के लिए खुलेगा।

आईपीओ में कंपनी 50 करोड़ नये इक्विटी शेयरों के साथ ही 50 लाख शेयरों को ऑफर फोर सेल के लिए रखेगी। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर बिड / ऑफर तिथि 1 नवंबर रखी है। खादिम इंडिया इश्यू के माध्यम से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल पूरे या अवधि ऋण के कुछ हिस्से के पूर्व भुगतान या अनुसूचित पुनर्भुगतान और कंपनी द्वारा हासिल की गयी कार्यशील पूँजी सुविधाओं के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख