शेयर मंथन में खोजें

क्रिस्टल क्रॉप (Crystal Crop) को आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप (Crystal Crop) को बाजार नियामक सेबी ने आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी आईपीओ के माध्यम से करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। इसके साथ ही आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी प्राप्त करने वाली कंपनियों की संख्या 2018 में 37 हो गयी है।
क्रिस्टल क्रॉप ने सेबी के पास अप्रैल में आवेदन किया था। बाजार नियामक ने 27 जुलाई को कंपनी के इश्यू संबध में 'टिप्पणियाँ' जारी की, जो किसी भी प्रकार का सार्वजनिक इश्यू लाने वाली प्रत्येक कंपनी के लिए जरूरी है।
क्रिस्टल क्रॉप के आईपीओ में 545 करोड़ रुपये के नये शेयर और 455 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे। आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कंपनी कामकाजी पूँजी सुविधाओं को चुकाने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक शुरुआतों तथा सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
गौरतलब है कि क्रिस्टल क्रॉप के आईपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल और एसएमसी कैपिटल के हाथ में होगा। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"