शेयर मंथन में खोजें

इडेलवाइज के मुताबिक निफ्टी (Nifty) के लिए कहाँ है अगली बाधा

तीन दिनों की बढ़त के बाद कल निफ्टी ने मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट दर्ज की और 0.16% नीचे 8261 पर बंद हुआ।

इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि 8300 के स्तर को लगभग छू लेने के बाद निफ्टी ने आखिरी घंटों के कारोबार में तीखी गिरावट दर्ज की और ऊपरी स्तर से 65 अंक नीचे आया, हालाँकि इसने 21 घंटों के ईएमए (8241) को बचाया।
- 8300 को पार करना तेजड़ियों के लिए एक कठिन बाधा
- इस स्तर पर कॉल ऑप्शन में खुले सौदों की संख्या काफी
- दैनिक चार्ट पर छोटी बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनी
- 8200 के नीचे जाने पर ठीक-ठाक मुनाफावसूली संभव
- घंटेवार चार्ट पर एमएसीडी में मंद रुझान बना, जिससे नरमी का चक्र शुरू होने के संकेत
- दैनिक चार्ट पर अब भी एमएसीडी तेज
- 8300 की बाधा के पास मुनाफावसूली का जोखिम बना रहेगा
- निफ्टी 8380 के पास मौजूद 200 डीएमए छूने की कोशिश कर सकता है
- कारोबारी स्टॉप लॉस 12 दिनों के एसएमए (8175) पर बंद भाव के आधार पर रखें
(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख