शेयर मंथन में खोजें

लोकसभा चुनाव : 7 अप्रैल से 12 मई तक चुनाव

आज चुनाव आयोग (EC) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 16वें लोकसभा चुनाव देश भर में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई तक 9 चरणों में होंगे।

16 मई को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ ही तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी। गौरतलब है कि पहली बार देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जायेंगे।

पहले चरण के तहत 7 अप्रैल को 2 राज्यों की 6 सीटों पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 9 अप्रैल को 5 राज्यों की 7 सीटों, तीसरे चरण में 10 अप्रैल को 14 राज्यों की 92 सीटों, चौथे चरण में 12 अप्रैल को 3 राज्यों की 5 सीटों, पाँचवे चरण में 17 अप्रैल को 13 राज्यों की 122 सीटों, छठे चरण में 24 अप्रैल को 12 राज्यों की 117 सीटों, सातवें चरण में 30 अप्रैल को 9 राज्यों की 89 सीटों, आठवें चरण में 7 मई को 7 राज्यों की 64 सीटों और नौवें चरण में  12 मई को 3 राज्यों की 41 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे।

देश भर में मतदान के लिए 9.30 लाख पॉलिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे। इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 81.4 करोड़ हो गयी है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में पहली बार नोटा (NOTA) का विकल्प भी रखा गया है।

आंध्र प्रदेश: 30 अप्रैल, 7 मई

अरुणाचल प्रदेश: 9 अप्रैल

असम: 7, 12 और 24 अप्रैल

बिहार: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, मई 7 और 12 मई

छत्तीसगढ़: 10, 17 और 24 अप्रैल

गोवा: 17 अप्रैल

गुजरात: 30 अप्रैल

हरियाणा: 10 अप्रैल

हिमाचल प्रदेश: 7 मई

जम्मू-कश्मीर: 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई

झारखंड: 10, 17 और 24 अप्रैल

कर्नाटक: 17 अप्रैल

केरल: 10 अप्रैल

मध्य प्रदेश: 10, 17 और 24 अप्रैल

महाराष्ट्र: 10, 17 और 24 अप्रैल

मणिपुर: 9 और 17 अप्रैल

मेघालय: 9 अप्रैल

मिजोरम: 9 अप्रैल

नागालैंड: 9 अप्रैल

ओडिशा: 10 और 17 अप्रैल

पंजाब: 30 अप्रैल

राजस्थान: 17 और 24 अप्रैल

सिक्किम: 12 अप्रैल

तमिलनाडु: 24 अप्रैल

त्रिपुरा: 7 और 12 अप्रैल

उत्तर प्रदेश: 10, 17, 24 और 30 अप्रैल, मई 7 और 12

उत्तराखांड : 7 मई

पश्चिम बंगाल: 17, 24, 30 अप्रैल, 7 और 12 मई

अंडमान और निकोबार: 10 अप्रैल

चंडीगढ़: 12 अप्रैल

दादर और नागर हवेली: 12 अप्रैल

दमन और दीव: 30 अप्रैल

लक्षद्वीप: 10 अप्रैल

दिल्ली- 10 अप्रैल

पुड्डुचेरी: 24 अप्रैल 

(शेयर मंथन, 05 मार्च 2014) 

 

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"