शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 29 सितंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी (HSBC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की वृद्धि की प्रवृत्ति को देखने से लगता है कि यह अगले दशक में जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।

एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि सरकार द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस तरीके से पीओएस मशीनों के जरिये भुगतान पर जोर देने से बैंकों को सालाना 3,800 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने अपनी आधार दर 9.70% से 0.15% घटा कर 9.55% कर दी है।
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1.24 अंक की बढ़त के साथ 31,283.72 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) 19.65 अंक या 0.20% बढ़ कर 9788.60 पर बंद हुआ।
रियल्टी कंपनियों के प्रमुख संगठन क्रेडाई (CREDAI) और सलाहकार सीबीआरई (CBRE) की संयुक्त रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि रियल्टी क्षेत्र में साल 2025 तक 80 लाख नयी नौकरियाँ पैदा होंगी और इस क्षेत्र में कुल श्रम बल की संख्या 1.7 करोड़ पर पहुँच जायेगी।
आलीशान सुख-सुविधाओं से भरपूर महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas Express) 30 सितम्बर को दिल्ली से मुंबई के लिए अपने सफर की शुरुआत करेगी। इस ट्रेन का सबसे सस्ता टिकट 1,93,490 रुपये का है, जबकि महँगा टिकट 15,75,830 रुपये तक का है।
जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध होगा। 20 से 22 सितंबर तक खुले रहे आईपीओ से कंपनी ने 8400 करोड़ रुपये जुटाये थे।
निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक नयी गृह ऋण योजना की घोषणा की है जिसके तहत ग्राहकों को हर ईएमआई पर एक प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जायेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि शुरुआती दो महीनों में वस्तु और सेवा कर संग्रह का लक्ष्य हासिल हुआ है। 25 सितंबर 2017 के आँकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान जीएसटी का कुल संग्रह 90,669 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"