
हफ्ते के पहले दिन कच्चे तेल की कीमत में आयी तीखी गिरावट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजारों में अर्थव्यवस्था के प्रति चिंता और गहरी हो गयी। सोमवार को डॉव जोंस में 125 अंकों की कमजोरी दर्ज की गयी। आज सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख दिख रहा है।
सोमवार को न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत में आयी तीखी गिरावट ने निवेशकों की चिंता में बढ़ोतरी कर दी। इस गिरावट से निवेशकों में यह संकेत गया कि अर्थव्यवस्था में आयी कमजोरी की वजह से माँग में कमी आने की संभावना प्रबल है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 3.24 डॉलर गिर कर 37.59 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी। विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने का सिलसिला शुरू होने वाला है। लेकिन पिछले हफ्ते कई कंपनियों ने इस बात के संकेत दे दिये हैं कि मंदी ने उनके नतीजों पर बुरा असर डाला है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि अधिकांश निवेशक कॉरपोरेट नतीजे आने से पहले इंतजार करने की नीति अपना रहे हैं, क्योंकि कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में कितनी बुरी खबरें उनके सामने आने वाली हैं।मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.4% की मजबूती है। जकार्ता कंपोजिट, हैंग सेंग, कॉस्पी और ताइवान वेटेड भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी बढ़त 1% से कम है। हालांकि निक्केई में 4.3% और शंघाई कंपोजिट में 0.7% की कमजोरी है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 30-35 अंक नीचे 2745-50 के आसपास चल रहा है।