सर्राफा (Bullion) बाजार को फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार

एसएमसी कमोडिटीज ने आज अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से सर्राफा कीमतों को नयी दिशा मिल सकती है।

इसका आकलन है कि अभी सोने (अप्रैल) की कीमतें 27,900-28,400 और चांदी (मई) की कीमतें 39,700-40,700 रुपये के दायरे में रहेंगी। फिलहाल निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी की दो दिनों की बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते कीमतों में स्थिरता है।
एसएमसी के मुताबिक एफओएमसी द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने का अनुमान है। दिसंबर 2016 में फेडरल रिजर्व ने साल 2017 के दौरान तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की बात कही थी। फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन ने संकेत दिया था कि यदि रोजगार और महँगाई दर में बढ़ोतरी होती है तो कम ब्याज दरों का समय अब समाप्त हो रहा है।
तकनीकी दृष्टि से एसएमसी का कहना है कि एमसीएक्स में सोना और चांदी अभी मंदी के रुझान में हैं। सोने का बंद भाव 14 मार्च को 28076 रुपये रहा है और इसमें मंदी के सौदों के लिए एसएमसी ने घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 28,700 रुपये पर रखा है। वहीं चांदी का बंद भाव 14 मार्च को 40,083 रुपये रहा। इसमें मंदी के सौदों का स्टॉप लॉस 41,500 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)