पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा (A Raja) गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा (A Raja) को आज गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा (Siddharth Behura) और ए राजा के पूर्व सेक्रेटरी आर के चंदोलिया (R K Chandolia) को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में ए राजा से चौथी बार पूछताछ की।
गौरतलब है कि 14 नवंबर 2010 को कांग्रेस और विपक्षी दलों के दबाव में 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में ए राजा ने दूरसंचार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
ए राजा पर 2008 में 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में घपले का आरोप है। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक 2001 के भाव पर स्पेक्ट्रम आवंटन से सरकारी खजाने को करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)