एसएंडपी (S&P) : एसबीआई (SBI) का अनुमान नकारात्मक

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर (S&P) ने सार्वजनिक क्षेत्र के 7 बैंकों की "बीबीबी-" रेटिंग कायम रखी है।
इसके साथ ही एसएंडपी ने एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अनुमान (आउटलुक) नकारात्मक कर दिया है। वहीं एसएंडपी ने एसबीआई की स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल रेटिंग बीबीबी से घटाकर बीबीबी- कर दी है।
वहीं एसएंडपी ने एसबीआई की स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल रेटिंग बीबीबी से घटाकर बीबीबी- कर दी है। एसएंडपी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल रेटिंग बीबीबी- से घटाकर बीबी+ कर दी है।
शेयर बाजार में बुधवार को एसबीआई के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बैंक का शेयर 2.32% की कमजोरी के साथ 2227.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया में 0.57%, आईडीबीआई में 1.85%, आईओबी में 2.56% और सिंडिकेट में 1.81% की गिरावट रही, जबकि यूनियन बैंक में 1.11% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)