2जी की नीलामी अभी पूरी नहीं : चिदंबरम (Chidambaram)

वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) का कहना है कि 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अभी पूरी नहीं हुई है और नीलामी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सरकार को अच्छा मुनाफा होगा।
दूरसंचार के मामलों के मंत्री समूह के अध्यक्ष के तौर पर चिदंबरम ने कहा कि अभी चार और जीएसएम सर्किल, सीडीएमए सर्किल बचे हैं। मार्च से पहले अभी और नीलामियाँ होंगी। उन्होंने कहा कि कीमत का पता नीलामी प्रक्रिया के जरिये चला है, जो कि अभी पूरी नहीं हुई है। हम यह नहीं कह सकते कि बाजार द्वारा लगायी गयी कीमत सफलता या विफलता नहीं है।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का कहना है कि अगर सरकार ट्राई की सिफारिशें मानती, तो स्पेक्ट्रम नीलामी का नतीजा और खराब होता। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम की बिक्री से 9,407 करोड़ रुपये तथा 18 स्पेक्ट्रम धारकों से एक बार में लिए गये शुल्क से 7,936 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
पिछले दिनों हुई नीलामी से सरकार को महज 9407 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई है, जबकि सरकार इस प्रक्रिया से 40,000 करोड़ रुपये हासिल करने का अनुमान लगा रही थी। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2012)