एफडीआई (FDI) पर टीएमसी (TMC) का अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की ओर से खुदरा (रिटेल) क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास लोकसभा में विफल हो गया है।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए अपेक्षित संख्या को नहीं जुटा पायी। 
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय (Sudip Bandopadhyay) ने प्रस्ताव को पढ़ा और तृणमूल सदस्यों के अलावा बीजद (BJD) के तीन सदस्यों ने इसका समर्थन किया। लेकिन प्रस्ताव के लिए आवश्यक 50 सदस्य संख्या नहीं जुटा पाने के कारण लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Miera Kumar) ने इसे पेश करने की अनुमति नहीं दी। इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होते ही एफडीआई के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2012)