मालदीव (Maldives) ने जीएमआर (GMR) का ठेका रद्द किया

मालदीव (Maldives) सरकार ने जीएमआर समूह (GMR Group) को दिया गया ठेका रद्द करने का फैसला किया है।
कंपनी को माले (Male) हवाई अड्डे के विकास के लिये दिया गया ठेका रद्द कर दिया है। यह ठेका 50 करोड़ डॉलर का था। 
गौरलब है की इस साल की शुरुआत में कंपनी को यह ठेका दिया गया था। मालदीव सरकार ने कंपनी पर ठेका लेने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। तो वहीं जीएमआर इस फैसले को गैरकानूनी बताते हुए इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहा है। 
कंपनी की यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर का असर कल गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.69% की बढ़त के साथ यह 18 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)