सस्ते एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की सँख्या बढ़ी, डीजल में वृद्धि का फैसला तेल कंपनियों पर

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली (Veerappa Moily) ने आज सस्ते एलपीजी सिलेंडरों की सँख्या बढ़ाने की घोषण की है। 

इस फैसले के बाद अब साल में छह के बजाए नौ सस्ते रसोई गैस सिलेंडर मिल सकेंगे।  
गौरतलब है कि एक सस्ते सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये है, जबकि बाजार भाव पर इसकी कीमत 895.50 रुपये है। सस्ते एलपीजी सिलेंडरों का यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा।
इसके अलावा, सरकार ने डीजल की कीमतों में वृद्धि का फैसला तेल कंपनियों पर छोड़ दिया गया है। जिसके मुताबिक तेल कंपनियाँ समय-समय पर एक सीमित राशि में डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए स्वतंत्र हैं।
गौरतलब है कि ऐसी खबर थी की सरकार तेल कंपनियों को होने वाले घाटे की वजह से डीजल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि का फैसला कर सकती है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2013)