उत्पाद शुल्क में कटौती की आहटः अशोक लिलैंड, टाटा मोटर्स तेज

सरकार द्वारा वाणिज्यिक वाहनों के उत्पाद शुल्क में कटौती पर विचार किये जाने की खबरों के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। बीएसई में 11.45 बजे अशोक लिलैंड के शेयरों में 2.91% और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.23% की बढ़त है। महिंद्रा एंड महिद्रा के शेयर भी 1.8% की मजबूती पर हैं। इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों पर भी इस मजबूती का असर पड़ता दिख रहा है। इस समय आयशर मोटर्स में 2.9% और एस्कॉर्ट्स में 1.6% की बढ़त है। ऑटो क्षेत्र को कल-पुर्जे मुहैया कराने वाली कंपनियां भी मजबूती दर्ज करने में कामयाब रही हैं। एमरा राजा बैटरी में 4.27%, बोस लिमिटेड में 2.21% और व्हील्स इंडिया में करीब 18% की बढ़त है। हालांकि महिंद्रा फोर्जिंग्स करीब 6% की गिरावट पर है।