बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री 37% घटी

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में नवंबर महीने में 37% की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले साल नवंबर के 2,11,600 इकाइयों के मुकाबले कंपनी पिछले महीने 1,31,681 इकाइयां ही बेच सकी है।

बजाज ऑटो की कुल बिक्री (दोपहिया और तिपहिया मिला कर) में 32% की गिरावट दर्ज की गयी है और यह पिछले साल नवंबर के 2,35,797 इकाइयों की तुलना में घट कर 1,59,747 रह गयी है, हालांकि कंपनी की तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2008 में 13% बढ़ी है। बीएसई में दिन के कारोबार में 316 रुपये के उच्चतम स्तर को छूने के बाद इस वाहन निर्माता कंपनी के शेयर दोपहर 1.50 बजे 1.6% की बढ़त के साथ 309.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।