पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा, घरेलू गैस सस्ती

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 75 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.09 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 63.99 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल की कीमत भी 49.69 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 50.25 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।

बढ़े हुए दाम शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गये हैं। इस बढ़ी हुई कीमत में वैट शामिल नहीं है।

हालाँकि, तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर में 45 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद से अब दिल्ली में बिना सब्सिडी के एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की कीमत 847 रुपये से घट कर 802 करोड़ रुपये हो गयी है।
गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी बढ़ने से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। (शेयर मंथन 01 जून 2013)