सुधार के और कदम जल्दी ही : चिदंबरम (Chidambaram)

वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने देश की आर्थिक सुधार की दिशा में और कदम उठाने के संकेत दिये हैं। चिदंबरम शुक्रवार को कहा सरकार को आवश्यकता है कि आर्थिक विकास और स्थायित्व के लिए लंबी अवधि के उपाय करे, क्योंकि आर्थिक समस्याओं के निदान के लिए कोई त्वरित समाधान नहीं है।
चिंदबरम ने कहा अगस्त के पश्चात जो कदम सरकार ने उठाये थे, वो महँगाई दर और सरकारी घाटे को नीचे लाने में सफल रहे हैं। जून के अंत और जुलाई तक निवेश और विकास को बल प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से और सुधार के उपाये किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 'जिन अस्थायी समस्याओं का सामना हम कर रहे हैं। उसका कोई तुरंत निदान नहीं है। इसे केवल निरंतर लंबी अवधि के सुधार के उपायों से हल किया जा सकता है।' (शेयर मंथन, 14 जून 2013)