ट्राई (TRAI) ने रोमिंग दरें घटायी

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने देशभर में रोमिंग (Roaming) दरों में कटौती की है।

कॉल दरों के साथ-साथ एसएमएस दरों को भी घटाया गया है। ट्राई ने देशभर में आउटगोइंग कॉल पर राष्ट्रीय रोमिंग दरें 1 रुपये 40 पैसे से घटाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दी है, जबकि इनकमिंग कॉल पर रोमिंग दरें 1 रुपये 75 पैसे से घटा कर 75 पैसे प्रति मिनट कर दी गयी हैं। 

देशभर में इनकमिंग रोमिंग पर एसएमएस की दरें 1 रुपये प्रति एसएमएस कर दी गयी है, जबकि आउटगोइंग रोमिंग पर इसे 1 रुपेये 50 पैसे प्रति एसएमएस कर दिया गया है। यह नयी दरें 1 जुलाई 2013 से लागू होंगी।
गौरतलब है कि ट्राई ने देशभर में रोमिंग सर्विस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 18 जून 2013)