सीसीईए (CCEA) : खुले बाजार में गेहूँ बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है।

सीसीईए ने एफसीआई (FCI) के गोदामों से 1.05 करोड़ टन अनाज को खुले बाजार में बेचने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। यह फैसला खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किया गया है। इस मंजरी के बाद 1 करोड़ टन गेहूँ और 5 लाख टन चावल को खुले बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत बेचा जायेगा।

एक करोड़ टन में से 85 लाख टन गेहूँ पंजाब और हरियाणा को बेचा जायेगा। लगभग 4 लाख टन गेहूँ खुदरा उपभोक्ताओं के लिए राज्यों को आबंटित किया जायेगा और इसी कीमत पर 1 लाख टन अनाज सहकारी दुकानों को आबंटित किया जायेगा। वहीं, समिति ने खुदरा ग्राहकों में वितरण के लिए 1875 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर 5,00,000 टन चावल राज्यों को आबंटित किये जाने को भी मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 21 जून 2013)