मनमोहन (Manmohan) ने भरी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में जान

रुपये के कमजोर होने के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कदम उठाये हैं। 
मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मैन्युफैक्चरिंग पर बनी उच्चस्तरीय समिति की आज बैठक हुई। इसमें स्टील उत्पादन की क्षमता बढ़ा कर 30 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सरकार टेक्सटाइल निर्यात को 30% से बढ़ाने पर बल देगी।
इसके अलावा विमान प्रोजेक्ट को भी आगे बढ़ाने को मंजूरी दी गयी है। सरकार इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार करेगी। कंपोजिट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना तैयार की जायेगी। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2013)