सोना (Gold) - चाँदी (Silver) पर आयात शुल्क बढ़ा

सरकार ने सोने-चाँदी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है।

सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 8% से बढ़ा कर 10% कर दिया। वहीं, चाँदी पर भी आयात शुल्क बढ़ा कर 6% से 10% कर दिया गया है।

इसके अलावा, रिफाइंड गोल्ड बार पर भी आयात शुल्क 7% से बढ़ा कर 9% किया गया है। रिफाइंड गोल्ड बार पर आयात शुल्क पिछले आठ महीनों में तीसरी बार बढ़ा है। 
ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार को सोने और चांदी पर आयात शुल्क बढ़ाने से 4830 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। 
गौरतलब है कि सोने और चांदी के आयात को कम कर चालू खाता घाटा (CAD) को नियंत्रित करने के लिए आयात शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)