आज निफ्टी का दायरा 2,830-3,020

सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा एंड कंपनी


आज भारतीय शेयर बाजार का रुख सकारात्मक ही लग रहा है। बाजार में चल रही तेजी अभी जारी रहने की उम्मीद है। आज के लिए निफ्टी का दायरा 2,830-3,020 के बीच रहने की संभावना है। अगले दो से तीन हफ्तों में निफ्टी 3,150 तक जा सकता है।
बाजार में कल की तेजी के पीछे एक प्रमुख कारण यह था कि बाजार में हद से ज्यादा बिकवाली हो गयी थी। केंद्र सरकार ने सेनवैट कम करने का जो फैसला किया, उसके प्रति भी बाजार ने उत्साह दिखाया।


रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर काफी दिनों से एक दायरे में था, लेकिन कल इसका यह दायरा टूट गया और इसमें अच्छी तेजी का रुख रहा। इसके अलावा रियल्टी और धातु क्षेत्रों के नेतृत्व में अन्य क्षेत्रों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। 20 लाख रुपये से कम के घर कर्ज के लिए ब्याज दरें कम किये जाने की संभावना की वजह से भी रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में मजबूती बढ़ी।