टाटा कॉफी के शेयर खरीदें: केआर चोकसी

मौजूदा भाव - 153 रुपये
लक्ष्य भाव - 195 रुपये


ब्रोकिंग फर्म केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने भारत की सबसे बड़ी कॉफी उत्पादक और निर्यातक कंपनी टाटा कॉफी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। अपनी रिपोर्ट में ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य भाव 195 रुपये निर्धारित किया है। कारोबारी साल 2008-09 की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही 26% की वृद्धि हुई है और यह बढ़ कर 102.05 करोड़ रुपये हो गयी है। 

टाटा कॉफी की भावी योजनाओं के बारे चर्चा करते हुए रिपोर्ट में लिखा गया है कि टाटा कॉफी कुछ समय पहले तक रूस में कुछ ब्रांडों के अधिग्रहण के प्रयास में लगी हुई थी, लेकिन अब इसने घरेलू बिक्री पर अपना ध्यान केंद्रित करने की योजना बनायी है। रूस के खुदरा बाजार में अपनी कॉफी की बिक्री के लिए कंपनी एक रूसी कंपनी के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है। रिपोर्ट में यह संभावना व्यक्त की गयी है कि आने वाले तीन महीनों के भीतर इस सौदे को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले समय में कॉफी की मांग में वृद्धि की उम्मीद है।