नवंबर में जुडे 76 लाख से अधिक ग्राहक: सीओएआई

नवंबर महीने में भारत में जीएसएम मोबाइल सेवा के ग्राहकों की संख्या में 76 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, नवंबर महीने तक देश में जीएसएम मोबाइल के ग्राहकों की संख्या 24.93 करोड़ हो गयी है।

देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों में इस महीने 27.2 लाख लोग और जुड़ गये, जबकि इस अवधि में वोडाफोन एस्सार 20.6 लाख नये ग्राहक बनाने में कामयाब रहा। आइडिया सेलुलर के ग्राहकों की संख्या में इस महीने के दौरान 12.26 लाख की बढ़ोतरी हुई। जीएसएम सेवा देने वाली सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने नवंबर महीने में 6.7 लाख नये ग्राहक बनाये। इस तरह नवंबर महीने के अंत तक भारती एयरटेल 8.29 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। वोडाफोन 5.87 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर, बीएसएनएल 4.04 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे स्थान पर और आइडिया सेलुलर 3.28 करोड़ ग्राहकों के साथ चौथे स्थान पर है।