लार्सन एंड टुब्रो को 1,372 करोड़ के ठेके

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को मेटलर्जिकल क्षेत्र से 1,372 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी को यह ठेके धातु क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण कंपनियों से मिले हैं। वेदांता एल्युमिनियम ने उड़ीसा के अपने लांजीगढ़ स्थित संयंत्र में 30 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एलुमिना परिशोधनशाला (रिफाइनरी) की स्थापना के लिए कंपनी को 516 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

यह काम 20 महीने में पूरा किया जाना है। साथ ही कंपनी को उत्कल एलुमिना इंटरनेशनल से उड़ीसा के दोरागुड़ा में 15 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एलुमिना परिशोधनशाला की स्थापना के लिए 455 करोड़ रुपये का ठेका भी मिला है, जिसे दो साल में पूरा किया जाना है। इसके अतिरिक्त भूषण स्टील से भी कंपनी को 401 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।