रिलायंस ने डिबेंचरों से जुटाये 1,000 करोड़ रुपये

देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो किश्तों में नॉन कनवर्टिबल डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस एनसीडी इश्यू का प्रबंधन करने वाली निवेश बैंकिंग कंपनी इडेलवाइज कैपिटल ने जानकारी दी है कि 500 करोड़ रुपये के एनसीडी की दूसरी किश्त को भी सफलता के साथ पूरा कर लिया गया है।

ये एनसीडी 3 साल की अवधि के हैं और रिलायंस इन पर सालाना 10.10% की दर से ब्याज चुकायेगी। एक हफ्ते पहले ही कंपनी ने अपने इस कार्यक्रम की पहली किश्त के तहत 500 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी किये थे, जिनकी अवधि 10 साल और ब्याज दर 10.75% है।

पिछले कुछ दिनों से बाजार की तेजी के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मजबूती आयी है। लेकिन खास बात यह है कि दिसंबर महीने में अब तक जहाँ सेंसेक्स ने 9.72% की बढ़त हासिल की है, वहीं रिलायंस की उछाल 22.55% की है। आज मंगलवार को भी रिलायंस के शेयर ने बीएसई में 3.64% की बढ़त दर्ज की है। लेकिन एक और दिलचस्प बात यह है कि इस एनसीडी इश्यू का प्रबंधन करने वाली इडेलवाइज कैपिटल के शेयर ने भी बीते महज दो दिनों के अंदर 16.54% की तेजी दिखायी है।