डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) में आयी मजबूती

ब्याज दरों में कटौती करने की आरबीआई की घोषणा से आज शेयर बाजार में तो उत्साह है ही, डॉलर की तुलना में रुपये में भी उछाल देखने को मिल रही है।

आरबीआई ने आज सुबह ही रेपो दर (Repo Rate) 0.25% घटाते हुए 7.75% करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद सुबह से रुपया मजबूत बना हुआ है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का बंद भाव 62.18 का था, यानी एक डॉलर की कीमत 62.18 रुपये पर बंद हुई थी। आज सुबह यह लगभग सपाट रहते हुए 61.17 पर खुला, मगर आरबीआई की घोषणा सामने आते ही डॉलर की कीमत तेजी से घटी। दोपहर करीब दो बजे डॉलर की कीमत 0.65 रुपये या 0.94% की गिरावट के साथ 61.59 के स्तर पर चल रही है। 

आरबीआई की घोषणा के कारण शेयर बाजार में आयी तेज उछाल और अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी का भी असर आज रुपये की मजबूती के रूप में दिख रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2015)