रेल बजट (Rail Budget) : सुरेश प्रभु ने नहीं बढ़ाया रेल किराया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने साल 2015-16 के रेल बजट में यात्री किराये में वृद्धि नहीं की है

उन्होंने अपने रेल बजट भाषण में कहा, "रेलवे यात्री किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी। हम स्वच्छता समेत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान देंगे।" सुरेश प्रभु ने पहली बार रेलवे बजट पेश किया है। उन्होंने नवंबर में रेल मंत्री का पदभार सँभाला था।

मोदी सरकार का यह दूसरा रेलवे बजट है। गौरतलब है कि पिछले साल ही जुलाई 2014 में पेश किये गये पहले रेलवे बजट में मोदी सरकार ने यात्री किराये में 14.2% और माल भाड़े में 6.5% की वृद्धि की थी। रेलवे के यात्री किराये में यह वृद्धि एक दशक के बाद हुई थी। साल 2012-13 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सभी श्रेणियों के किराये बढ़ाने की घोषणा की थी। मगर इसके बाद उन्हें अपने ही दल तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बाद पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उच्च श्रेणियों को छोड़ कर अन्य श्रेणियों के किराये में वृद्धि को वापस ले लिया गया था। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2015)