व्यावहारिक और प्रगतिशील है रेल बजट : फिक्की

उद्योग संगठन फिक्की यानि फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आज पेश हुये रेल बजट का स्वागत किया है।

फिक्की के महासचिव डॉक्टर ए दीदार सिंह ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट व्यवहारिकता के करीब है साथ ही इसमें भविष्य को लेकर रणनीति देखने को मिल रही है। उनके मुताबिक अगर बजट में प्रस्तावित सभी कदम सही तरीके से उठाये गये तो आने वाले समय में रेलवे भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती है।

फिक्की के मुताबिक 2015-16 के लिये निर्धारित 88.5% के संचालन अनुपात से रेलवे को अपनी कई जरूरतों को पूरा करने के लिये बाहरी स्रोत की आवश्यकता नहीं होगी। महासचिव के मुताबिक यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देते हुए पिछले 9 सालों में सबसे अच्छा संचालन अनुपात का लक्ष्य रखना काफी सराहनीय है। उद्योग संगठन ने अगले 5 साल के लिये 8.5 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना का भी स्वागत किया है।  (शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)