फरवरी में घरेलू यात्री कारों की बिक्री बढ़ी, मोटरसाइकिल बिक्री में गिरावट

फरवरी में घरेलू यात्री कारों की बिक्री में 6% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान घरेलू यात्री कारों की बिक्री 6.85% बढ़कर 1.71 लाख यूनिट हो गयी है। पिछले साल फरवरी के दौरान देश में कुल 1.60 लाख यात्री कारों की बिक्री हुई थी। हालाँकि इस अवधि में मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 8.22% घटकर 7.74 लाख यूनिट रही है। पिछले साल फरवरी में 8.43 लाख मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। वहीं दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 0.99% घटकर 12.08 लाख पर पहुँच गयी है।

आँकड़ों के मुताबिक व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में फरवरी के दौरान सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। फरवरी में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 10.1% बढ़कर 52,843 यूनिट रही। फरवरी में कुल वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 0.15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल के 15.23 लाख यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल 15.26 लाख वाहन बिके हैं। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2015)