एशियन पेंट्स आंध्र प्रदेश में लगायेगी प्लांट, 17.5 अरब रुपये की निवेश योजना

देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार से समझौता किया है।

समझौते के तहत कंपनी विशाखापट्टनम में पेंट कारखाना स्थापित करेगी। इस कारखाने पर कंपनी 17.5 अरब रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुताबिक ये निवेश अगले 12 साल में किया जाएगा। इस रकम में अधिगृहित की जाने वाली जमीन की कीमत भी शामिल है। कंपनी करीब 110 एकड़ जमीन ले सकती है।

कारखाने में पेंट और पेंट से जुड़े अन्य उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की अधिकतम सीमा 4 लाख किलोलीटर प्रति वर्ष होगी। कंपनी के मुताबिक ये सीमा कई चरणों में हासिल की जाएगी।

आज के कारोबार में एशियन पेंट्स के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर में 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2015)