आरबीआई (RBI) ने रेपो दर, सीआरआर में नहीं किया बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मौद्रिक नीति की अपनी समीक्षा में कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है। उसने रेपो दर (Repo Rate) और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 7.25% पर और सीआरआर 4% पर अपरिवर्तित रखा गया है। आरबीआई ने खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation) की दर के अनुमान में 0.2% की कमी की है। इसके लिए उसने कच्चे तेल की कम कीमतों और अनुमान से बेहतर मानसून को कारण बताया है। पहले से बाजार में काफी विश्लेषक यह मान कर चल रहे थे कि आरबीआई मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर और सीआआर में बदलाव नहीं करेगा। रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंकों को आरबीआई से बहुत ही छोटी अवधि का कर्ज मिलता है। सीआरआर वह अनुपात है, जिसके मुताबिक बैंकों को अपने जमा का खास हिस्सा आरबीआई के पास रखना पड़ता है। (शेयर मंथन, 3 अगस्त 2015)