थोक महँगाई दर लगातार 10वें महीने शून्य से नीचे, लेकिन कई खाद्य पदार्थों में तेजी

लगातार 10वें महीने थोक महँगाई दर शून्य से कम दर्ज हुई है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किये गये ताजे आँकड़ो के अनुसार अगस्त माह में थोक महँगाई दर -4.95% रही है। पिछले साल नवम्बर से थोक महंगाई दर लगातार शून्य से नीचे चल रहे है।
दैनिक उपभोग की वस्तुएँ अब भी महँगी
थोक महँगाई दर में जारी लगातार गिरावट के बावजूद आम आदमी को इसका फायदा मिलता नहीं दिख रहा है क्योंकि दैनिक उपभोग के खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सबसे ज्यादा प्याज और दालों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जहाँ एक तरफ प्याज के दाम 65.29% तक बढ़े हैं तो वहीं दालों की कीमतों में 36.40% की तेजी दर्ज हुई है।
प्याज और दाल के बाद जिन खाद्य पदार्थों में सर्वाधिक महँगाई दर्ज हुई उनमें अंडा, माँस और मछली 3.30%, दूध 2.08% और गेहूँ 2.05% प्रमुख है। हालाँकि इसके बावजूद अन्य सब्जियों की थोक कीमतों में आयी कमी के चलते लगातार दूसरे महीने खाद्य महँगाई दर शून्य से नीचे -1.13% दर्ज हुई है। सब्जियों की महँगाई दर -21.21% रही है जिसमें सर्वाधिक योगदान आलू -51.71% का रहा है।
अन्य क्षेत्र
गैर खाद्य पादार्थों की महँगाई दर -0.69% रही है, जो पिछले महीने में 0.74% रही थी।
ईंधन और बिजली की महँगाई दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। अगस्त माह में ईंधन और बिजली की थोक महँगाई दर -16.50% रही है जो एक माह पहले जुलाई महीने में -12.81% रही थी।
इसी तरह उत्पादन क्षेत्र में भी गिरावट दर्ज हुई है। अगस्त माह में उत्पादन क्षेत्र में महँगाई दर, जुलाई माह के -1.47% से गिर कर -1.92% दर्ज हुई है। (शेयर मंथन 14 जुलाई 2015)