भारत ने स्टेनलेस स्टील आयात पर लगाया शुल्क

भारत सरकार ने स्थानीय कंपनियों को अनुचित प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए चीन, यूरोपीय यूनियन और अमेरिका से स्टेनलेस स्टील आयात पर पाँच साल के लिए शुल्क लगा दिया है।

सरकार ने कहा है कि कोल्ड-रोल्ड फ्लैट स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क 4.6% से 57.4% के दायरे में है। दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान और थाईलैंड से आयातों पर भी शुल्क लगेगा।
सरकार का यह कदम सितंबर में कुछ अन्य स्टील उत्पादों पर 20% आयात शुल्क लागू करने के कदम के क्रम में है। पिछला कदम कर्ज और कच्चे माल की भारी लागतों के चलते प्रतिस्पर्धा से जूझ रही भारतीय स्टील कंपनियों के नुकसान की भरपाई करने में विफल रहा। हालिया महीनों में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जेएसडब्लू स्टील और एस्सार स्टील समेत कईर् कंपनियों ने आयात के चलते लाभ मार्जिन सिकुड़ने की शिकायत की थी। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर, 2015)