रेल क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने रेल बजट पर दी यह प्रतिक्रिया

वित्त वर्ष 2016-17 के लिए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रेल बजट पेश किये जाने के बाद रेल क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की प्रतिक्रिया आमतौर पर सकारात्मक दिख रही है। शेयर मंथन ने रेल क्षेत्र से जुड़ी 11 कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव का अध्ययन किया।

रेल बजट पेश होने के बाद करीब ढाई बजे इन 11 कंपनियों में से सात कंपनियों के शेयर भाव चढ़े हुए थे जबकि चार कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट देखी गयी।

केईसी इंटरनेशनल के शेयर में 3.73%, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज में 2.47%, एल्स्टॉम इंडिया में 1.77%, ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) में 1.41%, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स में 1.31%, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 0.42% और सीमेंस लिमिटेड में 0.12% की बढ़त देखी गयी।
दूसरी तरफ टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (टेक्सरेल) (-4.31%), टीटागढ़ बैगन्स लिमिटेड (-4.24%) और कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) (-4.07%) के शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट देखी गयी जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.28% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 25 फरवरी, 2016)