नहीं थम रहा सत्यम के गिरने का सिलसिला

सत्यम कंप्यूटर्स का बुरा वक्त जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व बैंक द्वारा सत्यम कंप्यूटर्स के साथ अगले आठ सालों तक कोई कारोबारी संबंध न रखने की घोषणा की खबर आने के बाद आज इसके शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है। कल के कारोबार में भी इसके शेयर भाव में 13.5% की कमजोरी आयी थी।

बीएसई में आज के दिन के कारोबार में 114.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव दोपहर 12.15 बजे 15.35% की गिरावट के साथ 118.85 रुपये पर था। इस तरह पिछले छः कारोबारी सत्रों में इसका शेयर भाव 47% से अधिक गिर चुका है।

16 दिसंबर के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर 226.50 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन उसके बाद मेटास इन्फ्रा और मेटास प्रापर्टीज के अधिग्रहण का फैसला लेने और फिर उसे पलट देने के बाद एक ही दिन में सत्यम के शेयरों में 30% से अधिक की कमजोरी आ गयी थी।