पिरामिड साईमीरा ने की जाँच की माँग

पिरामिड साईमीरा थियेटर ने कंपनी को सेबी के नाम से भेजी गयी फर्जी एडवाइजरी के मामले की जाँच सीबीआई सहित अन्य संबद्ध एजेंसियों से कराने की माँग की है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि कंपनी द्वारा 22 दिसंबर 2008 को प्राप्त सेबी की एडवाइजरी सेबी की जाँच में फर्जी साबित हुई है।

पिरामिड साईमीरा ने इस विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि इसके शेयरों में गिरावट के पीछे प्रतिस्पर्धी कंपनियों का हाथ है, जो अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए इसके निवेशकों में अफरातफरी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी ने एनएसई और बीएसई से माँग की है कि वे 22 दिसंबर 2008 को किये गये सौदों का भुगतान रोक दें। साथ ही साथ पिरामिड साईमीरा ने यह भी माँग की है कि कंपनी और कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा 22 दिसंबर 2008 को इस तरह का कोई पत्र पाने से आधिकारिक तौर पर इंकार किये जाने के बावजूद कंपनी के शेयरों में कारोबार की बड़ी मात्रा के संबंध में भी सेबी, एनएसई और बीएसई द्वारा जाँच की जाये। आज दोपहर 2.56 बजे कंपनी का शेयर भाव करीब 10% की गिरावट के साथ 55.05 रुपये पर था।