खुदरा महँगाई (Inflation) बढ़ कर 5.39%, आईआईपी (IIP) सुस्त

खुदरा महँगाई (Retail Inflation) की दर में बढ़ोतरी होती दिख रही है, जबकि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production) में एक बार फिर सुस्ती दिखी है।

अप्रैल 2016 में खुदरा महँगाई की दर बढ़ कर 5.39% हो गयी है। इससे पहले मार्च 2016 में यह 4.83% रही थी। मार्च में यह छह महीनों के निचले स्तर पर रही थी और लगातार दूसरे महीने इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी। दरअसल जनवरी के बाद से पहली बार अप्रैल में खुदरा महँगाई में बढ़ोतरी देखी गयी है।
इसके अलावा, खाद्य महँगाई की दर में भी अप्रैल में वृद्धि हुई है और यह मार्च के 5.21% के मुकाबले बढ़ कर 6.32% हो गयी है।
दूसरी ओर, मार्च में औद्योगिक उत्पादन धीमा होने के संकेत मिले हैं। गुरुवार को जारी आईआईपी के आँकड़े यही कहानी बयान कर रहे हैं। मार्च के दौरान आईआईपी में केवल 0.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। मार्च में आईआईपी में इस बेहद कम वृद्धि की अहम वजह माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)