भारत बिल भुगतान के रूप में संचालन के लिए पेयू इंडिया और पेटीएम को मंजूरी

पेयू इंडिया और पेटीएम को भारत बिल भुगतान संचालन इकाई (बीबीपीओयू) के रूप में परिचालन के लिए सैद्धांतिक मंजूरियाँ मिली है।

इससे इन भुगतान कंपनियों को उपभोक्ताओं को अंत:प्रचालनीय बिल भुगतान सेवा प्रदान करने की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत कभी भी और कहीं से अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम होंगे। यह दोनों कंपनियाँ इन सेवाओँ को प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया करायेंगी। यह खबर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल वालेट कंपनियों को उनके लाइसेंस त्यागने के लिए दिशानिर्देश जारी किये जाने के तत्काल बाद आयी है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)