सत्यम के शेयरों में बढ़त

विश्व बैंक द्वारा सत्यम कंप्यूटर्स पर लगाये गये आरोपों का प्रतिवाद करने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख दिख रहा है।  बीएसई में सुबह के कारोबार में 143.55 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 11.49 बजे सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव 4.3% की बढ़त के साथ 140.75 रुपये पर था।

याद रहे कि विश्व बैंक ने सत्यम कंप्यूटर्स पर उसके अधिकारियों को रिश्वत देने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे और अगले आठ सालों के लिए कंपनी के साथ सारे कारोबारी संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद सत्यम कंप्यूटर्स ने विश्व बैंक के इन दावों का प्रतिवाद किया है और बैंक को इसके लिए क्षमा माँगने को कहा है। हालांकि खबर आयी है कि विश्व बैंक ने अपने आरोपों के लिए क्षमा माँगने से साफ इन्कार कर दिया है और कहा है कि वह अपने कथनों पर कायम है।