
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महँगाई दर सितंबर में 5% के नीचे आ गयी है।
सितंबर में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई घट कर 4.31% हो गयी है। अगस्त में रिटेल महंगाई दर 5.05% रही थी। अगस्त 2015 में सीपीआई 3.74% रही थी। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कोर रिटेल महँगाई दर 4.72% से बढ़कर 4.88 फीसदी रही है। सितंबर में सीपीआई 13 महीनों का निचले स्तर पर आ गयी है। सीपआई में कमी अच्छे मॉनसून और खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में गिरावट की वजह से आयी है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में खाने-पीने की चीजों की महँगाई दर 5.91% से घट कर 3.88% हो गयी है। सितंबर में सब्जियों की महँगाई दर 1.02% से घट कर -7.21% हो गयी है। दालों की महँगाई दर पिछले महीने की 21.94% से घट कर 14.33% हो गयी है। हालाँकि कोर महँगाई या गैर-खाद्य विनिर्माण महँगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में ईंधन, बिजली की महँगाई दर 2.5% से बढ़ कर 3.07% हो गयी है। शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 4.22% से 3.64% और ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 5.87% से 4.96% हो गयी है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2016)