डॉव चढ़ा, एशियाई बाजारों में बढ़त

कैलेंडर साल 2009 के पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही और डॉव जोंस 258 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। आज सुबह एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है।

अमेरिकी शेयर बाजारों में साल के पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार में मजबूती का रुख रहा। हालांकि इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि उत्पादन गतिविधि सूचकांक नवंबर महीने के 36.2 से गिर कर दिसंबर महीने में 32.4 रह गया। पिछले 28 सालों में यह उत्पादन गतिविधि सूचकांक का सबसे खराब प्रदर्शन है। लेकिन इस बुरी खबर को दरकिनार करते हुए निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया, जिसकी वजह से पिछले दो महीने में पहली बार डॉव जोंस 9,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। विश्लेषकों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से बाजार ने खराब खबरों की प्रतिक्रिया देना छोड़ दिया है, लेकिन इससे यह निष्कर्ष निकालना जल्दीबाजी होगी कि बाजार की भावना बेहतर हो गयी है। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत 1.74 डॉलर चढ़ कर 46.34 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।  

आज सुबह एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है। जकार्ता कंपोजिट में 3% से अधिक बढ़त है, जबकि शंघाई कंपोजिट, निक्केई और ताइवान वेटेड में 2-2.5% की मजबूती है। हैंग सेंग, कॉस्पी और स्ट्रेट्स टाइम्स में 1% से अधिक बढ़त है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा शुक्रवार को एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग 45-50 अंक ऊपर 3090-95 के आसपास चल रहा है।