शेयरों का उपविभाजन, विशाल इन्फार्मेशन के शेयर चढ़े

विशाल इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी ने अपने शेयरों के उपविभाजन की योजना बनायी है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। बीएसई में सुबह 11.10 बजे विशाल इन्फार्मेशन का शेयर भाव 3.96% की उछाल के साथ 322.80 रुपये पर था। 

विशाल इन्फार्मेशन ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की 15 जनवरी को होने वाली बैठक में कंपनी के 10 रुपये की कीमत वाले शेयरों को 1 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों में उपविभाजित करने पर विचार किया जायेगा। इस बैठक में कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी की अधिकृत अंश पूँजी (ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल) में बढ़ोतरी, लक्ष्यित विदेशी कंपनियों के अधिग्रहण और जीडीआर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।