अरबिंदो फार्मा की दवा को स्वीकृति

अरबिंदो फार्मा को अपनी एक दवा के लिए हेल्थ कनाडा की ओर से स्वीकृति मिल गयी है। इसके साथ ही अब अरबिंदो फार्मा की कुल 6 दवाओं को हेल्थ कनाडा की स्वीकृति हासिल हो चुकी है। अरबिंदो फार्मा ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि हेल्थ कनाडा ने गैबापेन्टीन कैप्सूल के 100 मिग्रा, 300 मिग्रा और 400 मिग्रा संस्करणों को स्वीकृति दी है।

गैबापेन्टीन कैप्सूल का उपयोग केद्रीय तंत्रिका तंत्र (सेंट्रल नर्वस सिस्टम) से संबंधित रोगों के उपचार के लिए किया जाता है और यह फिजर कनाडा के न्यूरोन्टिनल कैप्सूल का जेनेरिक समरूप है। बीएसई में 11.55 बजे अरबिंदो फार्मा का शेयर भाव 0.5% की हल्की उछाल के साथ 174.35 रुपये पर था।