प्रिज्म सीमेंट को 31 करोड़ का मुनाफा, शेयरों में तेजी

प्रिज्म सीमेंट ने 31 दिसंबर 2008 को खत्म हुई तिमाही में 31.03 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया है, जो सितंबर 2008 में समाप्त तिमाही के 15.01 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 106.7% अधिक है। बीएसई में दोपहर 1.31 बजे कंपनी का शेयर भाव 6.44% की उछाल पर था। कंपनी के मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर भले ही 106% से अधिक की बढ़ोतरी दिख रही हो, लेकिन साल-दर-साल के आधार पर इसके मुनाफे में 51.8% की कमी आयी है, क्योंकि प्रिज्म सीमेंट ने दिसंबर 2007 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 64.45 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।