लार्सन एंड टुब्रो को 1100 करोड़ का ठेका

लार्सन एंड टुब्रो को 1,100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बीएसई को जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि कंपनी के कंस्ट्रक्शन डिविजन ने वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही में बैगलुरु में एयरपोर्ट होटल, श्रीलंका में डार्ले रोड टावर, चंडीगढ़ में मिश्रित विकास योजनाओं जैसी परियोजनाओं के लिए यह ठेका हासिल किया है।

इस खबर के बाद आज लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भाव में हल्की तेजी देखी गयी है। बीएसई में 867.90 रुपये का ऊँचा स्तर छने के बाद  दोपहर 1.35 बजे यह 855.00 रुपये पर है।