कंपनी में टेक महिंद्रा के विलय की बातें निराधारः सत्यम

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स ने बीएसई को विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि कंपनी में टेक महिंद्रा के संभावित विलय की बातें निराधार हैं। गौरतलब है कि आज एक समाचार पत्र में इस आशय की खबर आयी थी कि टेक महिंद्रा ने विलय के लिए सत्यम कंप्यूटर्स से संपर्क किया है। आज सुबह यह खबर आने के बाद बीएसई में आज के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर  14.5% से अधिक उछल गये थे।

 

दोपहर 2.06 बजे टेक महिंद्रा का शेयर भाव 3.3% की उछाल पर था, जबकि दिन के कारोबार में 165.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव 5.4% ऊपर था। इससे पहले कल बैंगलुरु-स्थित आईटी कंपनी माइंडट्री ने सत्यम कंप्यूटर्स के साथ अपने विलय की संभावना के बारे में आ रही खबरों का खंडन किया था।