जून में 1.54% रही खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation)

जून में खुदरा महँगाई दर अपने नये निचले स्तर पर पहुँच गयी। दरअसल खाद्य पदार्थों और तेल की कीमतों में कमी के कारण जून में यह फिसल कर 1.54% रह गयी है।

बीते साल जून की तुलना में जून 2017 में सब्जियाँ 16.53% सस्ती हुईं, वहीं दालों की कीमतें साल-दर-साल 21.92% घट गयी। यह लगातार आठवाँ महीना है, जब खुदरा महँगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्यम अवधि के 4% के लक्ष्य से नीचे दर्ज की गयी है। दरअसल साल 2012 में यह सीरीज शुरू होने के बाद से खुदरा महँगाई दर का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मई में यह 2.18% दर्ज की गयी थी।
जानकारों का मानना है कि मानूसन बेहतर होने के कारण आने वाले महीनों में भी यह दर नीचे रह सकती है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक पर ब्याज दरों में कमी का दबाव बढ़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)