शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

11.13: हालांकि भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख दिखने लगा। इस समय सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 10,308 पर है, जबकि निफ्टी में 17 अंकों की कमजोरी के साथ 3,096 पर है। सीएनएक्स मिडकैप सपाट है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हल्की मजबूती है। बीएसई धातु सूचकांक में 2.3% की बढ़त है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 2.7% की गिरावट है। सत्यम कंप्यूटर्स, टाटा स्टील और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3-4% की बढ़त है।

डीएलएफ में 4%, एसबीआई में 2.36% और टीसीएस में 1.6% की कमजोरी है।