अल्फाजिओ इंडिया और एचओईसी के बीच 37 करोड़ का करार

अल्फाजिओ इंडिया और हिंदुस्तान ऑयल एक्स्पोलेरेशन कंपनी (एचओईसी) के बीच  37 करोड़ रुपये का एक करार हुआ है। कंपनी ने बीएसई को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि इस करार के तहत एचओईसी के लिए कंपनी असम में भूकंप संबंधित आंकड़ों (सेसमिक डाटा) को संग्रहित करेगी।

इस खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर सकारात्मक नहीं दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 2.20 बजे कंपनी का शेयर 24.80 रुपये या 16.95% की कमजोरी के साथ 121.50 रुपये पर था।